Jul 26, 2023

कारगिल विजय दिवस के अंतर्गत एनसीसी कैडेटों में भरा देशभक्ति का जोश

कारगिल विजय दिवस के अंतर्गत एनसीसी कैडेटों में भरा देशभक्ति का जोश

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। नगर पंचायत परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्राचार्या बीना सिंह के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों को देशभक्ति के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान कम्पनी ऑफिसर लेफ्टिनेंट हरेन्द्र सिंह यादव ने कारगिल में शहीद हुये जांबाज सैनिकों का नमन करते हुये कारगिल विजय दिवस पर प्रकाश डालते हुये उपस्थित एनसीसी कैडेटों के शरीर मे नई ऊर्जा भरते हुए देश की रक्षा हेतु सकल्पबद्ध किया।
     इस दौरान एनसीसी के कैडेट अंडर सीनियर तिलकराम मौर्या,ऑफिसर अक्षांश मिश्रा,नरेन्द्र सैनी आदर्श पाण्डेय, मुख्तार आलम,अनवारुलहक खान,हर्षिता सिंह, प्रतिभा सिंह,गोल्डी सिंह, रीतू दास आदि कैडेटों सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे।

No comments: