आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर नगर निवासी अमरेश विश्वकर्मा पुत्र रामफेर विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके 13वर्षीय नाबालिग बेटे अमित से तकरीबन 8 माह पूर्व घर मे रखे हुए एक लाख रुपये विपक्षी ने बहला-फुसलाकर ले लिए थे। जिसे पीड़ित के पुत्र द्वारा तीन किस्त में रुपए देने की बात कही गई। प्रथम किस्त 40,000 व दोबारा दो किस्तों में तीस तीस हजार रुपये देने की बात कही है पहली किस्त के 40,000 रुपये पीड़ित के घर के बगल होटल में दिया गया।जिसे राम पूजन व एक अन्य व्यक्ति के सामने दिया गया। पीड़ित के पुत्र द्वारा रुपए वापस मांगे जाने पर विपक्षी ने दो किस्तों में 20,000 रुपये वापस किया। शेष रकम मांगने पर फोन पर विपक्षी ने धमकी देते हुये कहा कि यदि किसी को बताओगे तो उठाकर पटक दूंगा मर जाओगे।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर परसपुर कस्बा निवासी शिवम उर्फ आकाश सोनी पुत्र राम कुमार सोनी के विरुद्ध धारा 406, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर परसपुर बाजार निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ पैसे के लेनदेन वह धमकी देने के मामले को लेकर विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की जांच उपनिरीक्षक जगतपति तिवारी को सौंप दी गई है।
No comments:
Post a Comment