Jul 26, 2023

करनैलगंज: मानवता की मिशाल बनी कस्बा पुलिस,आमजन मानस में हो रही प्रशंसा

 


करनैलगंज/गोण्डा -  बुधवार को करनैलगंज कस्बा पुलिस ने मानवता की मिशाल पेशकर लोगो का दिल जीत लिया। हाईवे पर घंटों से तड़पते निराश्रित पशु को पशु चिकित्सालय भेजवा कर उसका जीवन बचाया। मिली जानकारी के मुताबिक गोण्डा - लखनऊ हाईवे स्थित करनैलगंज बस स्टॉप चौराहे पर किसी भारी वाहन की चपेट में आकर एक निराश्रित बेजुबान पशु गंभीर रूप से घायल होकर घंटो तक तड़फड़ा रहा था,लोग आते जाते रहे लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा कि कोई उसे इलाज हेतु भेजवाने की व्यवस्था करे,इतने में किसी की सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी आशीष वर्मा व प्रदीप सिंह ने कस्बा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच उसकी हालत देखी और तुरन्त जेसीबी मंगवाकर गंभीर रूप से घायल बेजुबान को पशु चिकित्सालय भेजवाकर उसका इलाज शुरू कराया। कस्बा पुलिस की इस नेक कार्य की आमजन मानस में प्रसंसा की जा रही है।

No comments: