लखनऊ - कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत धोधरही गांव में तब हड़कंप मच गया एक घर से 42 जहरीले सर्पों का झुंड देखने को मिला। मिली जानकारी के मुताबिक दीनानाथ सिंह ने अपने नये निर्मित घर में जिसका अभी फर्श बनना बाकी है, उसमें जहरीले सर्पों के बच्चों के झुण्ड दिखाई पड़े तो उसका पीछा करने पर पता चला कि वहां कई सर्प हैं। एक बिल में घुस गये। किसी की हिम्मत नहीं पड़ी तो सपेरा को बुलाया गया और जब सपेरा ने जब सांप निकालना शुरू किया तो एक के बाद एक सांप बाहर आने लगे तो केवल उसे ही नहीं बल्कि आस-पास के ग्रामीणों के भी होश उड़ गये,अभी तक छोटे बड़े 42 सांप घर से निकले है,मामले की सूचना पाकर आस पास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी।
Jul 19, 2023
जब नवनिर्मित घर मे निकले एक साथ 42 जहरीले सर्प
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment