Jul 3, 2023

मामा ने कर दिया 25 वर्षीय भांजे का कत्ल

लखनऊ -प्रदेश के मुरादाबाद में मझोला थानाक्षेत्र अन्तर्गत लोधीपुर विशुनपुर में मामा पर भांजे की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा भी किया बरामद किया है,आरोप है कि आरोपी मामा देवेंद्र ने शिवम पाण्डेय को डंडे से पीट- पीट कर मारा पीटा जिससे उसकी मौत हो गई,भांजे द्वारा बेटी की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की बात सामने आई है । उधर घटना को हत्या की जगह आत्महत्या दिखाने के लिये शव रेलवे पटरी पर फेंक दिया गया था। 

No comments: