Jun 8, 2023

करनैलगंज : सड़क हादसे में बालिका की मौत मचा कोहराम

करनैलगंज/गोण्डा - सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहन आए दिन किसी न किसी की जिंदगी निगल जाते हैं लेकिन ऐसे वाहन चालकों   द्वारा अनियंत्रित गति से वाहन चलाने पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसी तरह एक हादसा गुरुवार को कटरा थाना क्षेत्र के उमरिया गांव के पास तब हुआ जब उमरिया निवासी मिठ्ठू यादव की आठ वर्षीय बालिका सड़क पार कर रही थी इसी बीच किसी तेज इफ्तार वाहन की चपेट में आकर वह मरणासन्न हो गई। दुर्घटना के बाद स्वजनों द्वारा उसे सीएचसी लाया गया लेकिन  उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही के तहत शव पीएम हेतु भेज दिया।

No comments: