Breaking








Jun 29, 2023

चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,, वाहनों में नंबर प्लेट बदलकर करता था वाहनों की चोरी और कैसरगंज क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी पर लगा अंकुश

 चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,, वाहनों में नंबर प्लेट बदलकर करता था वाहनों की चोरी और कैसरगंज क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी पर लगा अंकुश

बहराइच  -थाना क्षेत्र कैसरगंज के अंतर्गत लगातार क्षेत्र में चोरी की चर्चा का विषय बना हुआ था जिस प्रकरण को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज व थाना प्रभारी राजनाथ सिंह के क्षेत्र में चोरों ने आतंक का जाल बिछा रखा था जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए गए सघन अभियान में थाना प्रभारी राजनाथ सिंह ने उक्त चोर को तलाशने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी ज्ञात हो की वाहन में नंबर प्लेट बदलकर चोरी करने वाला अभियुक्त उस्मान खान पुत्र मुन्ना निवासी बेगमपुर थाना राम गांव को कैसरगंज पुलिस ने कुड़ौनी में गिरफ्तार कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार उस्मान खान पुत्र मुन्ना की ससुराल थाना क्षेत्र कैसरगंज के ग्राम पंचायत कुडोनी में लगभग 2 वर्ष पूर्व अपना टीन सेट का मकान बनाकर अपनी ससुराल कुडोनी में रहता था यह अभियुक्त को पुलिस को काफी तलाश थी पुलिस को काफी बार चकमा देकर फरार हो जाता था लेकिन कैसरगंज पुलिस की तत्परता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया इसके पास से 12 बोर की एक तमंचा व जिंदा कारतूस और लगभग 8000 रु0 की नकदी बरामद की गई इस अभियुक्त के खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में मुकदमा पंजीकृत हुआ है इस अभियुक्त के खिलाफ 419, 420, 467 ,468 ,471 411 ,के तहत कैसरगंज कोतवाली मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक रंजीत भारती उपनिरीक्षक प्रेमचंद यादव, विष्णु प्रताप सिंह ,विकास साहनी जांबाज लोगों ने इसको पकड़ कर जेल रवाना कर दिया।

No comments: