फील्ड में जा कर कार्य करें अफसर - डीएम
किसानों की समस्याओं का करें समय से निस्तारण
गोण्डा, 08 जून, 2023 गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कृषि विभाग एवं संवर्गी विभागों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, रेशम विभाग, गन्ना विभाग, मत्स्य विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग आदि विभागों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग की वन स्टॉप शॉप, केसीसी, मिलेट्स, खाद व बीज वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की। पशुपालन विभाग की बधियाकरण, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, गो आश्रय केंद्र आदि को लेकर समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को तालाबों में पानी भरने, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उद्यान विभाग को बाजार की डिमांड के हिसाब से पौधे लगाने व गन्ना विभाग को समय से किसानों का भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्यों को समय से पूरा करें। शासन के द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उन योजनाओं से सभी पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए। योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। सभी अधिकारी फील्ड में जाकर अवश्य कार्य करें। किसानों की समस्याओं को पूरी गम्भीरता से लेते उनका निस्तारण करायें। बैठक में जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, सीवीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment