Breaking





May 2, 2023

डीएम व एसपी के साथ प्रेक्षक ने किया गल्ला मण्डी परिसर का निरीक्षण

 डीएम व एसपी के साथ प्रेक्षक ने किया गल्ला मण्डी परिसर का निरीक्षण

पोलिंग पार्टी रवानगी तथा स्ट्रांगरूम व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

बहराइच । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच एवं नगर पंचायत रिसिया हेतु पोलिंग पार्टियों की रवानगी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कार्य के लिए चयनित किए गए स्थलों एवं कक्षों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अपर आयुक्त लखनऊ मण्डल रण विजय यादव ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, प्रभारी सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सचिव मण्डी समिति धनंजय सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्ट्रांगरूम की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जाए। स्ट्रांगरूम हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के मानकों का पालन किया जाए। प्रेक्षक द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा वापसी के समय मतपेटिकाओं व अभिलेखों को प्राप्त करने हेतु ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि सभी चीज़े स्मूथली फंक्शन करती रहें। गल्ला मण्डी परिसर के निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने वाहनों की पार्किंग तथा मतगणना के लिए चिन्हित चबूतरों का भी जायज़ा लिया तथा मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

No comments: