Breaking








May 26, 2023

मशहूर शायर मुनव्वर राणा के गॉल ब्लैडर में छेद होने से संक्रमित हुआ खून, हालत नाजुक


लखनऊ - पिछले कुछ दिनों से मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबियत बिगड़ी हुई है और उनका हाल बेहद नाजुक है बता दे की मुनव्वर राणा के गॉल ब्लेडर में छेद होने के कारण खून में संक्रमण फैल गया है इससे पहले भी मुनव्वर राणा बीपी व शुगर की बीमारी से ग्रस्त हैं। जानकारी के मुताबिक मुनव्वर राणा को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।



.

No comments: