Breaking






May 19, 2023

प्रबन्ध निदेशक विद्युत पंकज कुमार ने किया जिले का भ्रमण विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक लाइन लास पर अंकुश लगाये जाने के दिये निर्देश

 प्रबन्ध निदेशक विद्युत पंकज कुमार ने किया जिले का भ्रमण 

विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक 

लाइन लास पर अंकुश लगाये जाने के दिये निर्देश 

बहराइच । उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि. प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार द्वारा देवीपाटन मण्डल के जनपद बहराइच व अन्य जिलों के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद बहराइच का भ्रमण के दौरान 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र कैसरगंज एवं 33/11 विद्युत उपकेन्द्र फखरपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी, कैसरगंज व उपखण्ड अधिकारी नानपारा तथा अवर अभियन्ता, कैसरगंज व फखरपुर को वाणिज्यिक पैरामीटरों की पूर्ण जानकारी न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाये जाने हेतु निर्देशित किया। भ्रमण के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक श्री कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद बहराइच के विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यो की समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान अवर अभियन्ताओं को गुणवत्तापूर्वक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान में सरकार द्वारा प्रस्तावित “रिवैम्प योजना के कार्यों में प्रगति हेतु दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में विद्युत सम्बन्धी कैम्प लगाकर राजस्व वसूली एवं बिल संशोधन इत्यादि कार्य किये जाय। जिला पूर्ति अधिकारी व स्वयं सहायता समूह से समन्वय स्थापित कर कोटेदारों के माध्यम से राजस्व वसूली की जाय। उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अग्रिम 03 माह में लाइन लॉस को कम करते हुये शहरी क्षेत्र में 10 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 15 प्रतिशत किया जाय। साथ ही ए.टी. एण्ड सी. हानियों को भी कम किया जाये। समस्त पटलों पर शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्वक निवारण हेतु भी निर्देश दिये गये सभी उपभोक्ताओं की प्रोब आधारित बिलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। अधीक्षण अभियन्ता भण्डार को निर्देशित किया गया कि आगामी गर्मी के दृष्टिगत प्रत्येक भण्डार केन्द्रों पर आवश्यक विद्युत सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता (वितरण) देवीपाटन क्षेत्र, गोण्डा, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत भण्डार मण्डल- लखनऊ, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल बहराइच, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बहराइच, नानपारा, कैसरगंज, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत परीक्षण खण्ड-बहराइच, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत परीक्षण व पारेषण खण्ड-बहराइच सहित उप खण्ड अधिकारी, सहायक व अवर अभियन्ता मौजूद रहे। 


No comments: