Breaking






May 24, 2023

ज्येष्ठ मास के तृतीय मंगलवार को जगह जगह पर पण्डाल लगाकर किया गया प्रसाद वितरण

ज्येष्ठ मास के तृतीय मंगलवार को जगह जगह पर पण्डाल लगाकर किया गया प्रसाद वितरण

आर के मिश्रा 
परसपुर गोण्डा।।  नगर पंचायत परसपुर के तुलसीधाम रोड स्थित *श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव* मन्दिर पर श्री हनुमानजी महाराज की कृपा से ज्येष्ठ मास के तृतीय मंगलवार को विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही, भक्तों के द्वारा निरन्तर जय श्रीराम, बालाजी महाराज की जय, हनुमानजी महाराज की जय के गगनभेदी जयकारों से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है।
 उक्त भण्डारे में नगर सभासद सिद्धांत शुक्ला(अंशू),अनुरंजन शुक्ला, पंकज शुक्ला, मनोज कुमार शुक्ला(मन्नू), विजय कौशल,शिव शंकर सोनी(सोनी बुक डिपो), रिंकू सोनी(रिंकू समोसा),कृष्ण मुरारी कौशल, किशनलाल साहू, तिलकराम वर्मा सहित समस्त भक्त जनों ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया।
 इस बावत जानकारी देते हुए तिलकराम वर्मा ने बताया कि यह भंडारा ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगलवार को जनसहयोग से किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सुबह दस बजे बजरंगबली महाराज को भोग लगाने के पश्चात ही प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हो गया है जोकि हनुमानजी की इच्छा तक इस भण्डारे का कार्यक्रम जारी रहेगा।
   वहीं ब्रम्हदेव बाबा,गूँगी भवानी मन्दिर, सहित विभिन्न जगहों पर पण्डाल लगाकर पूड़ी सब्जी,हलवा,बूंदी,कढ़ी चावल,शरबत खीर का प्रसाद वितरण किया गया।

No comments: