Breaking





Apr 30, 2023

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-13 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।

04 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना परसपुर पुलिस ने 04 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।   

अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-

 01. थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. नेकराम पुत्र वंशी नि0 कलेक्टर पुरवा मौजा सेल्हरी थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 216/23, 02. राजेश निषाद पुत्र रामचन्दर नि0 ग्राम गोरछानपुरवा मौजा मझौवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-217/23, 03. ननके पुत्र बदलू नि0 ग्राम करियापुरवा मौजा गौरिया थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 218/23,  धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

 02. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. धर्मेन्द्र पुत्र लल्लूराम नि0 ग्राम जटमलपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-201/23,  धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

03. थाना करनैलगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. शिवकुमार पुत्र बच्चू नि0 ग्राम पूरे गडेरियन पुरवा मौजा पिपरी मांझा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-225/23, 02. ज्ञान बहादुर पुत्र केशवराम नि0 छिटवापुर गद्दोपुर थाना को0 करनैलगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 226/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: