Apr 21, 2023

अलविदा की नमाज को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था,ड्रोन से हो रही निगरानी

लखनऊ - शुक्रवार को होने वाली अलविदा की नमाज को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतेजाम किए जा चुके हैं। पुलिस द्वारा ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए नमाज स्थल पर निगरानी रखी जा रही है। 
सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में टोटल 2933 संवेदनशील स्थान व हॉटस्पॉट्स मार्क किये जा चुके हैं।  ताजा जानकारी के मुताबिक 849 जोन,2460 सेक्टर में पुलिस की तैनाती की गई हैं।
साथ ही साथ सादे कपड़ों में  महिला पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई हैं,पुलिसकर्मियों को बॉडीवार्न कैमरे के साथ तैनात किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 3 कंपनी एसडीआरएफ और 5 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल,
249 कंपनी पीएसी, 1795 QRT टीम, 7000 ट्रेनी दारोगा
और 480 यूपी 112 की पीआरवी की ड्यूटी पर लगाई जा चुकी है।

No comments: