Apr 20, 2023

आजम खान का राजनीतिक किला बचाने पहुंची अनुराधा,सपा ने सौंपी जिम्मेदारी


 लखनऊ -  प्रदेश के रामपुर जिले की समाजवादी पार्टी का गढ़ स्वार विधानसभा सीट पर आगम दिनों होने वाले उपचुनाव का नामांकन खत्म होने से पहले सपा ने जिला पंचायत सदस्य अनुराधा चौहान को वहां चुनाव मैदान में उतारा है। उम्मीदवारी के बाद अब अनुराधा पर मोहम्मद आजम खान का आखिरी सियासी किला बचाने की जिम्मेदारी है। 13 मई को उपचुनाव का परिणाम आयेगा। आपको बता दें कि अनुराधा चौहान पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही हैं। इन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत ग्राम प्रधान चुनाव से की थी। अनुराधा सरकथल ग्राम पंचायत की प्रधान रह चुकी हैं। अभी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं।

No comments: