Apr 7, 2023

लखनऊ सुपर जायंट्स और हैदराबाद के बीच मुकाबला आज


 लखनऊ -  आज क्रिकेट फैंस को लखनऊ सुपर जायंट्स और हैदराबाद के बीच होने वाला मैच देखने को मिलेगा। ये आईपीएल मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में होगा।लखनऊ बनाम हैदराबाद का यह मैच इस सीजन का10वां मैच होगा। आज हो रहे इस मैच में देखने वाली बात ये होगी की इस मैच में किस टीम का पलड़ा भरी होगा। आप को बता दें कि ये मैच आज शाम 7 बजे से शुरू होगा।

No comments: