करनैलगंज/गोण्डा - बड़े साहब श्री जगजीवन दास बाबा कोटवाधाम व गुरुग्रंथ श्री श्रीमद अघविनाश जू महराज की पावन कथा का आयोजन सरयू तट स्थित लालेमऊ रौतन पुरवा गांव की धरती पर जन कल्याण हेतु हो रहा है। उक्त जानकारी देते हुए डिंपल सिंह ने बताया कि यह पुण्य कार्य क्षेत्रवासियों के सहयोग से आगामी 23 अप्रैल से शुरू होना प्रस्तावित है। इस सतनामी ब्रह्म यज्ञ में व्यास जी पूर्णानन्द शरणदास जी महाराज के मुखार बिंदु से भक्तजन पावन कथा श्रवण करेंगे।

No comments:
Post a Comment