Apr 24, 2023

हेलीकॉप्टर के पंखे से एक अफसर की मौके पर दर्दनाक मौत


 लखनऊ - उत्तराखंड के केदारनाथ में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर मिल रही है, जहां हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से एक सरकारी अफसर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।ये घटना केदारनाथ के रुद्रप्रयाग में बीते रविवार को घटित हुई । मामले में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने यह जानकारी दी कि ये हादसा जीएमवीएन हेलीपैड पर उस वक्त घटित हुआ जब हेलीकॉप्टर में बैठने जा रहे अमित सैनी हेलीकॉप्टर के टेल रोटर की चपेट में आ गये, इस हादसे में अमित की गर्दन पर गंभीर चोट आ जाने से वह घायल होकर मरणासन्न हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

No comments: