Apr 7, 2023

मारपीट मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर तीन अज्ञात सहित दस लोंगों पर मुकदमा दर्ज

मारपीट मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर तीन अज्ञात सहित दस लोंगों पर मुकदमा दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम लोहंगपुर डीहा निवासी शेर सिंह पुत्र द्वारिका सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह त्यौरासी से अपने घर जा रहा था कि तभी रास्ते मे नहर पुलिया पर विपक्षीयों ने रोककर लाठी डण्डा मुक्का थप्पड़ से मारने पीटने लगे, तथा मोटरसाइकिल तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया वहीं मारपीट के दौरान मोबाइल फोन भी गायब हो गया।पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर सतीश मिश्रा पुत्र नागेश्वरनाथ मिश्रा एवं तीन अज्ञात के खिलाफ धारा 323/504/506 व 427के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
      वहीं लोहंगपुर निवासी सतीश मिश्रा ने आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षीगण से वाद विवाद हो गया जिसकी सूचना देने के लिये पीड़ित थाने जा रहा था कि थाने के गेट के पास ही विपक्षीगण लाठी डण्डा व धारदार हथियार से हमलावर हो गये जिससे पीड़ित का सिर फट गया और काफी चोटें लगने से बेहोश हो गया।हल्ला गुहार पर आस पास के लोंगो के आने पर विपक्षीगण जानमाल की धमकी देते हुये भाग गये।पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर शेर सिंह,दिलीप सिंह, राजेन्द्र दूबे, शिवदत्त सिंह,सत्यप्रकाश दूबे, सुधीर सिंह के खिलाफ धारा 147/323/504/506/324 एवं 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
    इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात समेत दस लोंगो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जाँच उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार यादव को सौंप दी गयी है।

No comments: