गोण्डा - सोमवार को पीआरबी संख्या 858 द्वारा थाना नवाबगंज गोंडा से एक मानसिक रूप से बीमार बालिका को प्रातः वन स्टॉप सेंटर पर लाकर संरक्षित किया गया था पीड़िता के आते ही वन स्टॉप सेंटर पर नियुक्त पुलिस स्टाफ द्वारा मानसिक रूप से बीमार बालिका से बातचीत कर पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त बालिका ग्राम नीली कोठी थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर की रहने वाली है थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के माध्यम से सूचना देने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बालिका के घरवाले काफी गरीब हैं किराए का पैसा उनके पास नहीं है वह अपने बच्चे को लेने नहीं आ पाएंगे तब वन स्टॉप सेंटर प्रभारी उप निरीक्षक मंजू यादव मय हमराह महिला आरक्षी गीता रानी व अनीता थाना नवाबगंज के द्वारा मानसिक रूप से बीमार बालिका को वन स्टॉप सेंटर जनपद गोंडा से जनपद बलरामपुर पीड़िता के घर जाकर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया नंदिनी के माता-पिता ने बताया कि नंदिनी होली के दिन से गायब थी हम लोगों ने हर जगह तलाश किया पर नहीं मिली। अपनी बच्ची को पाकर उसके माता-पिता व आस-पड़ोस के लोग बहुत प्रसन्न हुए और गोंडा पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किए।
Apr 24, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment