Apr 24, 2023

फर्जी RAW ऑफिसर अरेस्ट लड़कियों को बनाता था निशाना


 लखनऊ - डुप्लीकेट RAW ऐजेंट  बनकर लड़कियों से ठगी करने वाले एक ठग को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है।आरोप है कि JEEVANSATHI.COM पर प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से दोस्ती करके ठगी करता था। मामले में अब तक 4 लड़कियों को ठगने की बात सामने आई है।पुलिस ने आरोपी शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए व्यक्ति के पास से फर्जी RAW आई कार्ड, नगदी व मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है।

No comments: