Mar 21, 2023

पीटकर किया लहूलुहान बेहोशी की हालत में लाये सीएचसी,जिला अस्पताल रेफर

पीटकर किया लहूलुहान बेहोशी की हालत में लाये सीएचसी,जिला अस्पताल रेफर

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम भौरीगंज निवासी कमाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके भाई लुकमान की विपक्षियों ने पिटाई कर लहूलुहान कर दिया।तथा जान से मारने की धमकी देकर चले गये।परिजनों ने उसे बेहोशी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर लाया गया। जहाँ पर प्राथमिकइलाज के उपरान्त जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
   इस बावत प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर गांव के ही हसीम, सादिक, नसीब व आरिफ के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी विवेचना उपनिरीक्षक रमाशंकर राय को सौंपी गई है।

No comments: