Breaking






Mar 23, 2023

कोतवाल के विरुद्ध उतरा पत्रकार संगठन,पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

गोण्डा - इस दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता भ्रष्टाचारी तथा जिम्मेदार अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के तानाशाही से कठिन दौर से गुजर रही है।दरअसल पुलिस द्वारा पत्रकारों की खबर से नाराज होकर पत्रकारों एवं उसके परिजनों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत किए जा रहे हैं और उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे पत्रकारों में काफी रोष है। आक्रोशित पत्रकार संगठन ने कोतवाल कर्नलगंज के निरंकुश कार्यशैली एवं पत्रकारों के उत्पीड़न पर नाराजगी जताते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपकर संपूर्ण प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज के विरुद्ध सख्त त्वरित कार्रवाई करने एवं इनके उत्पीड़न से पत्रकारों को निजात और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा की अगुवाई में तमाम पत्रकारों ने बुधवार को एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र में चोरी,लूट,डकैती, राहजनी, अवैध मिट्टी खनन, बालू खनन, गरीबों की भूमि एवं सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे आदि होने की गंभीर घटनाएं काफी बढ़ गई है और प्रभारी निरीक्षक उक्त घटनाओं पर अंकुश लगाने और खुलासा करने में असफल साबित हो रहे हैं। जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है। जिसकी खबरों को पत्रकारों द्वारा प्रमुखता से विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जा रहा है। जिससे छुब्ध होकर प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह द्वारा द्वेषभावना से पत्रकारों के परिजन के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज करके उत्पीड़न कर पत्रकारों में भय पैदा किया जा रहा है और पत्रकारों को भी फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रची जा रही है। पत्रकारों ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज के विरुद्ध शीघ्र सख्त कार्रवाई किया जाना नितांत आवश्यक बताते हुए कहा है कि जिससे पत्रकार भयमुक्त होकर खबर कवरेज कर सकें और कोई पत्रकार विवश होकर आत्महत्या या कोई अन्य अप्रिय घटना न कर बैठे। इन्हीं मामलों को लेकर बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर संपूर्ण प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज के विरुद्ध सख्त त्वरित कार्रवाई करने एवं इनके उत्पीड़न से पत्रकारों को निजात और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। ताकि पत्रकार अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें। वहीं कार्यवाही न होने की दशा में जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी गई है। मामले में एसपी ने संपूर्ण प्रकरण की जांच कराकर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा,जिला महामंत्री राकेश चौधरी,जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह,जिला उपाध्यक्ष बलराम तिवारी,जिला उपाध्यक्ष जीतलाल गोस्वामी,जिला सचिव अनवर मेहंदी,पवन देव सिंह,सुधीर पाण्डेय, महेश गोस्वामी, मोहम्मद अशहद,श्यामफूल तिवारी,गणेश रस्तोगी, वीरेंद्र सिंह,अभय प्रताप सिंह,एमडी मौर्य सहित अनेकों पत्रकार मौजूद रहे।

No comments: