Breaking





Mar 23, 2023

नवरात्रि के पावन पर्व पर मां गूँगी भवानी मन्दिर से निकली विशाल कलश यात्रा

नवरात्रि के पावन पर्व पर मां गूँगी भवानी मन्दिर से निकली विशाल कलश यात्रा

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। नगर पंचायत परसपुर के मोहल्ला राजपुर स्थित मां गूँगी भवानी मन्दिर पर नवरात्रि के पावन पर्व के मद्देनजर देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें अयोध्या धाम से पधारे कथाव्यास के मुखारविंद द्वार देवी माँ की महिमा का गुणगान किया जाएगा।
      इसी क्रम में नवरात्रि की प्रतिप्रदा को एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई जोकि गाजे बाजे के साथ मां गूँगी भवानी मन्दिर से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुये भौरीगंज स्थित श्रीरामजानकी घाट से सरयू नदी के पवित्र जल को कलश में भरकर पुनः मन्दिर के प्रांगण में लाया गया।इस दौरान क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं व बच्चियों ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया। डीजे की भक्तिमयी भजन की धुन पर थिरकते हुये मां भक्तों की अद्भुत छटा का अनोखा दृश्य श्रद्धालुओं के मन को मोह रहा था वहीं शेरोवाली मईया की जय जयकार,जय माता दी के साथ महामाई के गगनभेदी जयकारों से सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान हो उठा।
   उक्त कलश यात्रा में निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव सिंह,सुभाष तिवारी, ओंकार सोनी,अंशू शुक्ला,रोहित सिंह,अनिल सोनी राहुल सोनी,महेन्द्र सैनी,मंगल प्रसाद विश्वकर्मा,देवीप्रसाद,धनलाल सोनी,परिक्रमा महाराज,अर्जुन सोनी,रघुवीर मिश्रा सहित तमाम क्षेत्रीयजन मौजूद रहे।वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कलश यात्रा में सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहे।

No comments: