Mar 5, 2023

कर्मचारी ने लगाया लिपिक पर रिवाल्वर तानने का आरोप

लखनऊ - प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत कर एक कर्मचारी ने लिपिक पर अभद्रता करने और रिवाल्वर तानने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में पीड़ित कर्मचारी द्वारा गौरव वर्मा प्रधान सहायक कार्यालय मुख्य पशुचिकित्साधिकारी  बाराबंकी पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई गई है। पीड़ित अभिजीत सिंह पुत्र कृष्ण बहादुर सिंह निवासी ग्राम पारा खंदौली पोस्ट बंकी,थाना जहगीराबाद तहसील नवाबगंज जनपद बाराबंकी द्वारा बताया गया कि मुख्य पशुचिकित्साधिकारी बाराबकी के अधीन कम्प्युटर ऑपरेटर राष्ट्रीय गोकुल मिशन के पद पर कार्यरत है उसका जनवरी व फरवरी का बकाया वेतन गौरव वर्मा प्रधान सहायक के पास बिल और लेखा पटल रहने के कारण आज तक वेतन नहीं मिला है जिसके लिये उसने एक मार्च 023 को गौरव वर्मा प्रधान सहायक कार्यालय मुख्य पशुचिकित्साधिकारी बाराबंकी से कहा कि त्योहार आ रहा है मुझे भी पैसे की आवश्यकता है। पीड़ित का आरोप है कि वेतन की मांग करने पर गौरव वर्मा द्वारा नाराज होकर उसके साथ गाली गलौज किया गया और मेरे ऊपर रिवाल्वर तान कर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि  वेतन का 10 प्रतिशत दो फिर वेतन की बात करो। पीड़ित ने बताया कि उसने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री से करके कार्यवाही की मांग की गई है।

No comments: