आज दिनांक 4/03 /2023 को सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज गोंडा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका श्रीमती सोनिया गुप्ता ने अपने कर कमलों से प्राथमिक विद्यालय बरवलिया प्रथम के प्रांगण में किया।जिसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी प्रतिभागी स्वयंसेवकों ने एक एक पौधा लगाकर इस अभियान को सफल बनाया ,जिसमें आम, गुड़हल, कदम्ब,नींबू इत्यादि के पौधे लगाए गये। पेड़ प्रकृति की शान,पेड़ लगाने का लो संकल्प।वृक्ष धरा का आभूषण है ,इनसे ही तो जीवन है। स्वाति, श्वेता, काजल ,संतराम, राघवेंद्र, श्याम,सलामुन्निशा,धनकुमार आदि ने स्लोगनों को बोल कर लोगों को जागरूक किया।
द्वितीय सत्र के बौद्धिक कार्यक्रम में "पर्यावरण संरक्षण" विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने विज्ञान के सिद्धांतों को अब व्यवहार में उतारने की आवश्यकता है । यह वृक्ष हमें जीवन के बहुमूल्य पदार्थ ही नहीं प्रदान करते बल्कि धरा के अस्तित्व का आधार भी है इस संदर्भ में अपने विचारों कोव्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ त्रिपुरारी दुबे ने किया । श्रीमती ममता सिंह सहायक अध्यापक ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ममता मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रवेश वर्मा ,शिव कुमार मौर्य, डॉक्टर शैलेंद्र बहादुर सिंह, अमरेश मौर्य, राहुल श्रीवास्तवआदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अगले दिन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। रुखसार सफीना, रोली सिंह ,रीता मौर्य ,शिवांशी, प्रतिभा, अनुष्का तिवारी,रोली सैनी, अलकमा बानो अलका तिवारी,नीलम,सुमैया बानो, सौरभ,माही,आरती,लक्ष्मी प्रतिभा, अभिषेक, संतराम, सत्येंद्र इत्यादि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment