गोण्डा - शनिवार को थाना उमरीबेगमगज क्षेत्र के अन्तर्गत राहुल यादव निवासी गोपालपुर थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा ने थाना उमरीबेगमगंज पुलिस को सूचना दिया कि मेरे लड़के का अपहरण कर लिया गया है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी नियावा ने घटना का संज्ञान लेते हुए रामसिंह के कब्जे से मात्र 1 घण्टे के अन्दर बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। अपनो से मिलकर बच्चे व परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी तथा परिजनो ने गोण्डा पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। उक्त सराहनीय कार्य की आमजनमानस में भी काफी सराहना की जा रही है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक घटना इस प्रकार है कि रामसिंह पुत्र स्व0 इन्द्रबहादुर सिंह निवासी नया घाट अयोध्या नशे की हालत में राहुल सिंह को परास पट्टी मझवार में मूनेशरी देवी के स्थान पर मिला था राहुल यादव ने रामसिंह को अपने घर ले गया तथा अपने घर पर ही सुलाया। सुबह हुआ तब रामसिंह ने राहुल से पूछकर उसके लड़के को टाँफी दिलाने के लिए गया था लेट होने पर राहुल यादव ने पुलिस को अपहरण की सूचना दे दिया था।
Mar 4, 2023
अपहरण की सूचना पर चौकी प्रभारी ने दिखाई तत्परता,बच्चे को सकुशल किया बरामद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment