Feb 26, 2023

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का 58 वां स्थापना दिवस

बस्ती । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का 58 वां स्थापना दिवस विकास भवन सभागार में उल्लास के साथ मनाया गया। परिषद अध्यक्ष मस्तराम वर्मा के संयोजन में परिषद के सेवा निवृत्त कर्मचारी नेताओं को अंग वस्त्र, प्रशस्ति-पत्र भेंटकर फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया गया।  

            परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने कहा कि आज कर्मचारियों को जो सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं उसके पीछे हमारे पूर्वज नेताओं के संघर्षो का लम्बा इतिहास है। परिषद के जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि पिछले 57 वर्षो में अनेक आन्दोलन किए गए, कर्मचारी नेता जेल, गए, लाठियां खाई, बर्खास्त हुए किन्तु अपने मुद्दों से पीछे नहीं हटे। ऐसे महान नेताओं से प्रेरणा लेकर हमें पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को लेकर एकजुटता बनाए रखनी होगी, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  

58 वां स्थापना दिवस समीक्षा और संकल्प का दिन
​​​​​​​कोषागार कर्मचारी संघ अध्यक्ष अखिलेश पाठक, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष अजय आर्य, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ अध्यक्ष अशोक मिश्र, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ अध्यक्ष अरूणेश पाल, ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष अमरनाथ गौतम, डाक विभाग कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष रामजी चौधरी, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ अध्यक्ष ई. अभिषेक सिंह, विकास भवन कर्मचारी संघ महामंत्री ओम प्रकाश, सेल्सटेक्स मिनीस्टीरियल कर्मचारी संघ अध्यक्ष सरोज मिश्र, ग्राम विकास अधिकारी संघ के मण्डल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, ट्यूबेल टेक्निकल इम्पलाइज एसोसिएशन अध्यक्ष सन्तोष राव, स्टेनो ग्राफर महासंघ के सचिव डीएन वर्मा, प्राथमिक। 

शिक्षक संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ सचिव चन्द्र मोहन श्रीवास्तव आदि ने कहा कि 58 वां स्थापना दिवस समीक्षा और संकल्प का दिन है। हम सब शपथ लें कि जब तक पुरानी पेंशन नीति बहाल नहीं होती लोकसभा चुनाव से पहले तक घोषित आन्दोलनों में पूरी ताकत झोंक दें।  

कार्यक्रम में रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमोद शुक्ल, उमेश, सन्तोष सिंह, अमरेश श्रीवास्तव, बालकृष्ण ओझा, दुर्गेश यादव, राम सकल यादव, सुधीर तिवारी, रामशंकर चौधरी, राजेश कुमार, शीतल गुप्ता, रणंजय सिंह, रूद्रनरायन उर्फ रूदल, रामशंकर चौधरी, चन्द्र प्रकाश चौधरी, उर्मिला सिंह, विनय शुक्ल, सुधीर सिंह, जितेन्द्र अरोरा, राम चरन, अम्बिका प्रसाद वैश्य, धर्मेन्द्र चौधरी, शमीम अख्तर, परमात्मा प्रसाद, चन्द्र प्रकाश चौधरी, आशुतोष पटेल, प्रवीण श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव सहित बडी संख्या में कर्मचारी, कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।  

            रुधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट 

No comments: