पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित/प्रकाश में आए अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0नगर पुलिस ने मु0अ0सं0-157/23, धारा 380, 457, 411 भादवि व मु0अ0स0 176/2023 धारा 379, 411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने का अभियुक्त सोनू खान को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके कब्जे से 4200/-रूपये नगद व चोरी का 01 अदद मोटरसाइकिल होण्डा साइन रजि0न0 – UP43X6861 बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत मोटरसाकिल व कुछ घरों में चोरी किया था जिसके संबंध में वादी द्वारा थाना को0नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. सोनू खान पुत्र बफाती खान निवासी म0नं0 173/167 मो0 इमामबाड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 157/2023 धारा 380, 457, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर, जनपद गोंडा ।
02. मु0अ0सं0 176/2023 धारा 379, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा ।
बरामदगी
01. चोरी का 01 अदद होंडा साइन मो0सा0 नं0 UP 43 X 6861
02. चोरी का 4200/- रू0 नगद बरामद।
गिरफ्तारकर्ता टीमः-
उ0नि0 श्री बब्बन सिंह मय टीम थाना कोतवाली नगर गोण्डा।
अपराधिक इतिहास
01. मु0अ0स0 560/2017 धारा 41/109 सी0आर0पी0सी0 थाना कोतवाली नगर गोण्डा।
01. मु0अ0स0 632/2017 धारा 380, 511 भादवि थाना कोतवाली नगर गोण्डा।
02. मु0अ0स0 489/2020 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना कोतवाली नगर गोण्डा।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment