Breaking






Jan 29, 2023

स्‍नातक एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

बस्ती। गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से मतदान पार्टियां रवाना हुई। मतदान पार्टियों ने मतपत्र के साथ स्टेशनरी, मतदान कंपार्टमेंट के लिए कार्डबोर्ड, मत पेटिका, उसे सील करने की सामग्री प्राप्त किया। 30 जनवरी को होने वाले मतदान में 24 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में है। जनपद में 16787 मतदाता 18 मतदेय स्थल पर मतदान करेंगे। इसमें से 11338 पुरुष, 5449 महिलाएं हैं। बस्ती क्षेत्र पंचायत में 3, नगरपालिका परिषद में 1 मतदेय स्थल बनाया गया है।   

           क्षेत्र पंचायत बस्ती-1 एवं 2 पर 1300-1300 व 3 पर 1340 मतदाता है। नगरपालिका बस्ती में 489 मतदाता है। क्षेत्र पंचायत हर्रैया-1 पर 850 तथा 2 पर 891 मतदाता है। क्षेत्र पंचायत परसरामपुर में 911, गौर में 1325, विक्रमजोत में 881, कप्तानगंज में 885, दुबौलिया में 1092, रामनगर में 698, सल्टौआ गोपालपुर में 911, रूधौली में 457, बनकटी में 920, बहादुरपुर में 1008, कुदरहॉ में 787, सॉउघाट क्षेत्र पंचायत में 752 मतदाता है।  

मंडलायुक्त बोले-लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

पोलिंग पार्टियों को रवाना करते हुए मंडलायुक्त योगेश्‍वर राम मिश्र ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान कराएं। मतदान प्रक्रिया के दौरान निष्पक्षता प्रदर्शित भी होनी चाहिए। किसी प्रक्रिया के सम्‍बन्‍ध में भ्रम हो तो निर्वाचन कार्यालय से जानकारी हासिल कर लें। मतदान कराते समय किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही न बरतें।

सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान। 

डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि ध्‍यान रखें कि मतदेय स्थल में उपलब्‍ध बैगनी रंग की स्केच पेन के अलावा कोई मतदाता अपने पेन से मतदान न करें, अन्यथा मतगणना के समय इसे अवैध कर दिया जाएगा। निर्देश दिया कि सभी मतदान पार्टी के कर्मचारी रात में मतदेय स्थल पर ही निवास करेंगे। प्रातः 8 बजे से मतदान कराएंगे, शाम को 4 बजे मतदान के पश्चात एजेंट के सामने मतपेटिका सील कर कलेक्ट्रेट परिसर में जमा करेंगे, जिसे सुरक्षा बल के साथ गोरखपुर के लिए रवाना किया जाएगा।

इस दौरान एसपी आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चंद, सीआरओ नीता यादव, एसडीएम शैलेश दुबे, आनंद श्रीनेत, गुलाबचंद, जीके झा व अन्‍य उपस्थित रहे।  


         रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट 

No comments: