Jan 29, 2023

क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ



करनैलगंज,गोंडा| एकता क्रिकेट टूर्नामेंट द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट मैच टूर्नामेंट के आयोजन का शुभारम्भ अध्यक्ष पद प्रत्याशी रामजीलाल मोदनवाल(सेवक) के कर कमलों द्वारा संयोजक शेख रफीउल्लाह अंसारी,  मो० इलियास(सभासद), डॉ० रामतेज(सभासद), सिरताज कुरैशी व कामिल कुरैशी की अगुवाई में गाड़ी  बाजार कटरा रोड स्थित पजावा ग्राउंड पर हुआ | आयोजक मो० अरशद अंसारी, मो० आसिफ(शाहरुख़), मो० शेखू, मो० सईद द्वारा अवगत कराया गया कि इस टूर्नामेंट में तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निंदूरा, खिन्दूरी, मोहम्मदपुर, दिनारी, करनैलगंज नगर व जरवल रोड की टीमें प्रतिभाग करेंगी और विजेता टीम को 2100 रूपये व ट्रॉफी तथा रनर टीम को 1100 रूपये व ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा, कार्यक्रम के शुभारम्भ के दौरान मो० सलमान अंसारी,अब्दुल क़दीर, मो० अल्तमश, अरबी, प्रदीप कुमार, मो० सिरताज, आकिब, जावेद व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे |

No comments: