18 से 28 जनवरी तक चलने वाले खेल महाकुंभ के दौरान बालक एवं बालिका वर्ग के 23 खेलों के आयोजन होने है। जिसमें बैडमिंटन, क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल, खो- खो, ताइक्वांडो, 15 सौ मीटर रेस, टेबल टेनिस, शतरंज, बालीवाल, 8 सौ मीटर रेस, लम्बी कूद, कैरम, 4 सौ मीटर रेस, ऊंची कूंद, चक्का फेक, गोला फेक, हॉकी, 3 हजार मीटर रेस, फुटबाल, हैण्डबाल, 100 मीटर रेस, 2 सौ मीटर रेस शामिल है। इसके अलावा निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली बनाने आदि की भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं।
सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि सांसद खेल महाकुंभ का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें उचित अवसर प्रदान करना है, जिससे उन्हें आगे बढने का अवसर मिले। बताया कि ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ में चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर आयोजित खेल महाकुंभ में हिस्सा ले रहे हैं। स्पोर्ट्स ऑफिसर संजय शर्मा ने बताया कि आज गुरुवार को विभिन्न आउटडोर, इनडोर खेल प्रतियोगिताओं में लगभग 3 हजार खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment