Dec 23, 2022

आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर पति समेत गिरफ्तार, सीबीआई ने धोखाधड़ी के आरोप में किया गिरफ्तार।

ऋण धोखाधड़ी केस में शुक्रवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( सीबीआई) ने ICICI बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, चंदा उस कमेटी का हिस्सा रहीं जिसने 26 अगस्त 2009 को बैंक द्वारा वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स को 300 करोड़ रुपए और 31 अक्टूबर 2011 को वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 750 करोड़ रुपए का ऋण देने की मंजूरी दी थी। कमेटी का इस फैसले ने बैंक के अधिनियमों और नीतियों का उल्लंघन किया था।

No comments: