Breaking





Nov 6, 2022

ग्रामसभा के मकानों को मिलेगा नया नंबर

बस्ती। ग्राम पंचायतों में स्थित भवनों पर स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत, समग्र स्वच्छता अभियान समेत अन्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए गांव में मकान नंबर लगाने का काम जल्द आरंभ होगा। इस संबंध में बीडीओ सांऊघाट रमेश दत्त मिश्र ने बताया कि यह नंबर प्लेट लगवाना गांव के नागरिक के लिए स्वैच्छिक किया गया है।    


        उन्होंने बताया कि एसडीएम सदर के आदेश पर ब्लॉक के समस्त ग्राम प्रधानों को पत्र देकर प्रत्येक व्यक्ति के घर नंबर प्लेट लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहाकि कि ग्रामीण क्षेत्रों के भवनो में पुरानी नंबर प्लेट के स्थान पर नवीन मकान क्रमांक प्लेट स्वच्छ भारत अभियान के तत्वाधान में स्वच्छ शौचालय, लाडली लक्ष्मी योजना, जनधन योजना व शासन के अन्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार व क्रियान्वयन के लिए लगाए जा रहे हैं। मकान नंबर प्लेट लगाने से मतदाता सूची, राशन कार्ड, बीपीएल, एपीएल सूची व अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में सुविधा होगी। इस कार्य में ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी समेत आंगनबाड़ी, कोटेदार, आशा, सफाईकर्मियों को भी सहयोग करने के लिए कहा गया।   

          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: