करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज बार एसोसिएशन के मंत्री व वरिष्ठ अधिवक्ता रामतेज तिवारी 65 वर्ष का इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर अधिवक्ता संघ सहित उनके सगे संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गई। रामतेज तिवारी के जूनियर लाल बाबू मिश्रा एडवोकेट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम सेहरिया कला निवासी रामतेज तिवारी कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थे,और स्वास्थ्य में सुधार न होने पर एक सप्ताह पूर्व उन्हें लखनऊ स्थित सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शनिवार भोर में उन्होंने अंतिम सांस लेकर दुनिया छोड़ दी। अति मिलनसार व सरल स्वभाव के धनी रामतेज तिवारी 2015 के कार्यकाल में अधिवक्ता संघ के मंत्री भी रहे हैं। उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनकर अधिवक्ता संघ सहित उनके सगे संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार आज शाम तीन बजे उनके पैतृक गांव सेहरिया कला में किया जायेगा।
Nov 19, 2022
करनैलगंज : नहीं रहे अधिवक्ता संघ के पूर्व मंत्री,अधिवक्ताओं में शोक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment