Nov 19, 2022

करनैलगंज: सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत,भारी भीड़ का जमावड़ा

करनैलगंज/गोण्डा - दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौत की खबर सी पूरा परिवार शिहर उठा और अपने बच्चे की याद में रोते बिलखते बच्चे के परिजन निर्जीव शरीर से लिपट गए। घटना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के करनैलगंज - परसपुर मार्ग स्थित बाबागंज चौराहे की है। मिली जानकारी के मुताबिक गोनई पुरवा गांव निवासी सहदेव गोस्वामी का लड़का अनुज उम्र करीब 18 वर्ष किसी कार्यवश बाबागंज चौराहे पर गया था इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर वह मरणासन्न हो गया। स्थानीय लोगो द्वारा उसे सी एच सी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की खबर से सी एच सी में तमाम लोगो का जमावड़ा लग गया। सूचना पर मौके कर पुलिस भी पहुंच गई । जहां एक ओर बच्चे की खबर से पूरा गांव सदमे में है वहीं उसके परिवार में करुणा क्रंदन मच गया। 

No comments: