Nov 20, 2022

करनैलगंज: महिला सिपाही की शिकायत पर सिपाही गया जेल

करनैलगंज/गोण्डा -  जहां एक ओर सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण पर जोर देकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर एक महिला सिपाही के साथ एक सिपाही द्वारा फेंक आईडी के माध्यम से उसे परेशान करने का मामला सामने आया है। और मामले में महिला सिपाही के मोबाइल नंबर से फेंक आईडी बनाकर किसी अश्लील ग्रुप से जोड़ने वाला सिपाही जेल पहुंच गया। मामले में महिला सिपाही ने एसपी से शिकायत की थी कि किसी व्यक्ति द्वारा उसके नम्बर से फेंक आईडी बनाकर अश्लील ग्रुप में जोड़ दिया गया है जिससे उसके नंबर पर लोगो के द्वारा अश्लील मैसेज किया जा रहा है। एसपी के निर्देश पर साइबर सेल ने जांच शुरू की तो पता चला कि फेंक आईडी करनैलगंज में तैनात सिपाही रवींद्र रावत द्वारा बनाई गई है। इतना ही नहीं आरोपी सिपाही पर आरोप है कि उसने महिला सिपाही द्वारा की गई शिकायत को वापस लेने के लिए कमरे पर जाते वक्त रात्रि में रास्ते में रोककर धमकी भी दी गई । मामले में महिला सिपाही की शिकायती प्रार्थना पत्र पर आरोपी सिपाही के विरुद्ध विभिन्न धाराओं मेंमुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

No comments: