उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्र पर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए इसका ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान पाया कि साऊघाट ए पर 8 किसानों से 247 कुंतल और बी क्रय केंद्र पर 7 किसानों से 241 क्विंटल धान खरीद की गई है।
नियमित रूप से करें निरीक्षण
उन्होंने सभी क्रय केन्द्र एजेंसी के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करें। अधिक से अधिक धान की खरीद सुनिश्चित कराएं। निर्देशित किया कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि समय से धान राइस मिलर के यहां पहुंच जाए। किसानों का भुगतान खरीद के 48 घंटे के अन्दर करने का निर्देश दिया।
सभी केंद्रों तक पहुंचाए गए बोरे
डिप्टी आरएमओ संजय पांडेय ने बताया कि जनपद में कुल 127 धान क्रय केंद्र संचालित हैं। वर्ष 2022-23 में धान खरीद का लक्ष्य 1 लाख 66 हजार मीट्रिक टन है। बताया कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में बोरे उपलब्ध करा दिए गए हैं। सभी क्रय केंद्र पर नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, सभी प्रकार के रजिस्टर आदि उपलब्ध करा दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम कमलेश चंद, क्रय केंद्र प्रभारी संजय जायसवाल, कमरुद्दीन, सुभाष सिंह, कमलेश शाही, सत्येंद्र सिंह, किसान सुरेंद्र कुमार, कमलापति, हरपति एवं अन्य उपस्थित रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment