Oct 18, 2022

मारपीट कर साइकिल तोड़कर किया नुकसान, मुकदमा दर्ज

मारपीट कर साइकिल तोड़कर किया नुकसान, मुकदमा दर्ज

आर के मिश्रा 
परसपुर गोण्डा।।थाना क्षेत्र परसपुर अंतर्गत ग्राम पूरे अजब निवासी महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर क्षेत्र के ग्राम पूरे अजब के मजरा इन्द्रपाल पुरवा निवासी महिला गुड़िया पत्नी जगजीवन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षीगण सोमवार की रात तकरीबन साढ़े नौ बजे पीड़िता के घर चढ़कर भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुऐ लाठी डंडा से मारा पीटा तथा घर मे रखा सामान भे उठाकर फेंक दिया घर मे रखी साइकिल भी तोड़ दिया।बीचबचाव कराने पहुँचे उसके पति को भी मारकर चोटिल कर दिया।जाते जाते दोनों लोंगो को जान से मारने की धमकी भी दिया।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर इन्द्रपाल पुरवा पूरे अजब निवासी लल्लन पुत्र मनीराम व फूलन पुत्र लल्लन के खिलाफ मारपीट सहित अन्य मामले की धारा 323/504/506/427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर उसी के गाँव निवासी दो व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

No comments: