Breaking






Oct 12, 2022

बाढ़ से तबाही,एक की गई जान,डीएम पहुंचे नवाबगंज,कराया राहत सामग्री का वितरण

गोण्डा - बुधवार को जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने तहसील तरबगंज अंतर्गत विकासखंड नवाबगंज में बाढ़ से प्रभावित ग्राम तुलसीपुरमाझा, बलुहा, चौखड़िया, गनेशी चौराहा सहित कई गावों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांवों में जाकर बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनको खाद्य सामग्री, भोजन आदि का वितरण कराया। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पशुओं के लिए भूसा का भी वितरण कराया गया। वहां पर उपस्थित उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, बीडीओ नवाबगंज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नवाबगंज, एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित सभी गांवों का बराबर निरीक्षण करते रहें ताकि बाढ़ से किसी भी ग्रामीणों को कोई दिक्कत न होने पाये, तथा सभी बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को खाने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, दवा आदि की व्यवस्थाएं समय से कराना सुनिश्चित करें।

तहसील सदर गोंडा अंतर्गत विकासखंड रुपईडीह
के बाढ़ प्रभावित ग्राम अनंतपुर, लोनियन पुरवा, कोरियन पुरवा, चमारनपुरवा, भोलाजोत, अहिरन पुरवा सहित कई अन्य गांवों में बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गोंडा विनोद कुमार सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला समन्वयक पंचायत विभाग अभय प्रताप सिंह रमन, बीडीओ नवाबगंज, एडीओ पंचायत नवाबगंज, राजस्व निरीक्षक संबंधित क्षेत्र, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। जानकारी के मुताबिक तुलसीपुर माझा में राधेश्याम भारती 43 की बाढ़ में डूबकर मौत हो गई। शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की गई।

No comments: