Breaking





Oct 12, 2022

चुनावी रंजिश बनी ग्रामीणों के लिये मुसीबत

करनैलगंज/ गोंडा- चुनावी रंजिश की वजह से कीचड़ व जलभराव मार्ग से आवागमन के लिए मजबूर ग्रामीण हैं ग्रामीणों ने  कीचड़ में खड़े होकर प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया है।प्रधानी चुनाव को बीते भले ही सालों बीत चुके हैं लेकिन प्रधानी चुनावों की रंजिश अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। चुनावी रंजिश के चलते एक तरफ जहां गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के लिए जान का खतरा भी बनता जा रहा है। जिसका नजारा आज करनैलगंज तहसील अंतर्गत कटरा विधानसभा के ग्राम खिंदूरी में देखने को मिला। जहां आज सड़क से गांव के मुख्य मार्ग के बीचो-बीच भीषण जलभराव और कीचड़ के बीच में खड़े होकर दर्जनों ग्रामीणों ने अपना कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया ।साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर चुनावी रंजिश के चलते जानबूझकर ग्रामीणों की जान को जोखिम में डालने का आरोप भी लगाया है।प्रधान प्रतिनिधि फिरोज ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।प्रकरण को लेकर उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि फिलहाल अभी मामला संज्ञान में नहीं है। लेकिन अगर ग्रामीणों को कीचड़ व जलभराव की समस्या हो रही है तो उसके लिए जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा।

No comments: