![]() |
| कैसरगंज (बहराइच) |
बहराइच : तहसील कैसरगंज अंतर्गत ग्यारह सौ रेती में घाघरा नदी द्वारा कटान किए जाने से ग्रामीण हो रहे परेशान व भयभीत। दीपावली त्योहार की खुशियां मना पाने मे संदेह। ग्यारह सौ रेती में कटान के कारण ग्यारह सौ रेती से कैसरगंज सम्पर्क मार्ग के पास कटान कर रही है। सड़क के कटान से उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय दोनों विद्यालय कटने के कगार पर । कटान की सूचना पर नायब तहसीलदार कैसरगंज विजय कुमार मौके पर मौजूद रहे और कटान क्षेत्र का जायजा लिया। और बताया कि कटान को रोकने के लिए जेसीबी बुलाकर पेड़ों को काटकर उन्हें डाल दिया जाता है। और मिट्टी लाकर डाली जाती है, ताकि कटान को रोका जा सके कटान रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है सारी व्यवस्था कर ली गई है। प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि कटान पर किसी तरीके से काबू पाया जा सके।

No comments:
Post a Comment