Oct 1, 2022

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर के एक गांव में चोरी करते हुऐ चोर को रंगे हाथ पकड़वा कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। बावजूद इसके भी परसपुर थाना में कोई करवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत किया। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर नामजद एक आरोपी के विरुद्ध चोरी प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मधईपुर कुर्मी के पंडित पुरवा गांव का है। यहां के निवासी देव नाथ पाण्डेय ने थाने पर दर्ज कराए गए रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि घर के समीप उसकी दुकान है। सुबह तकरीबन 5 बजे उसके दुकान में कुछ खट पट की आवाज आई। वह एवम् घर वालों ने पहुंचकर देखा कि उसके दुकान के बयाला से एक व्यक्ति निकलने की कोशिश कर रहा है। लोगों ने जब उसको पकड़ने की कोशिश किया, तो वह घर में छिप गया। ग्रामीणों ने थाना पुलिस 112 डायल को सूचित किया। मौके पर पहुंचे हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक सुनील यादव ने घर का दरवाजा खुलवाकर चोर को बाहर निकाला। पुलिस ने चोर से पुंछताछ किया। चोर ने अपना नाम पता एवम् पिछली रात में हुए चोरी मामले में शामिल होना उसने कबूल किया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों जो चोरियां हुई हैं, इसी ने चोरी किया है। पीड़ित देव नाथ पाण्डेय ने दर्ज कराए गए तहरीर में राम शंकर पंडित, शिवाकांत, वैभव मिश्रा, उमाकांत, कैलाशनाथ का नाम लिखकर दिया है। इस बाबत परसपुर थाना के इंस्पेक्टर समशेर बहादुर सिंह का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर बददू पुरवा निवासी अंकित पुत्र राजदेव के विरुद्ध विधि संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

No comments: