Breaking












Oct 18, 2022

पी०एन०बी० ने किसानों हेतु लांच किया गोल्ड ऋण योजना

गोण्डा - देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने किसानों के हित में कृषि सम्बन्धित आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पी०एन०बी० स्वर्णिम (गोल्ड ऋण) योजना लांच किया है। जिसमें कृषक बन्धु आकर्षक ब्याज दर मात्र 7.75% के साथ-साथ आसान प्रक्रिया व न्यूनतम दस्तावेज के द्वारा आभूषणों के एवज में ऋण प्राप्त कर सकते हैं। उक्त बैंक के जनपद कृषि अधिकारी बागीश दत्त तिवारी ने बताया कि ये योजना केवल कृषक हित में किसी भी आपदा व बीमारी में मददगार साबित होगी तथा घर में रखे आभूषण को और ज्यादा सुरक्षित रखने के एवज में ऋण प्राप्त किया जा सकेगा जो कि आभूषण के कुल वर्तमान मूल्य का 75% तक व अधिकतम ऋण 10 लाख तक लिया जा सकता है। श्री तिवारी ने बताया कि इस योजना के अलावा किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार व जनपद में कृषि को बढावा देने हेतु विभिन्न तरह के ऋण बैंक द्वारा प्रदान किये जाते हैं। अतः किसान भाईयों को लाभ लेने या जानकारी प्राप्त करने हेतु जनपद के पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा में सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments: