Oct 21, 2022

क्राइम कन्ट्रोल के लिए पुलिस की अब अनूठी पहल क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह ने शुरू की नई मुहिम

 

बहराइच। वैसे तो क्राइम पुलिस के लिए सरदर्द रहा है पर क्राइम न हो इसके लिए पुलिस का फोकस शुरू हो गया है। सीओ सर्किल कैसरगंज में क्राइम कन्ट्रोल के लिए पुलिस की अनूठी पहल देखने को मिली। जहां क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह ने अब एक नई पहल शुरू कर दी है। शुक्रवार को कोतवाली कैसरगंज में क्षेत्र के अपराधियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उनके बारे में पूरा व्यौरा लेते हुए मोबाइल नम्बर तथा व्हाट्एप नम्बर की पूर्ण जानकारी ली गई। बैठक में चोर, लुटेरे, नकबजनी व दुराचार से सम्बन्धित अपराधी मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अपराधियों का पूरा व्यौरा एकत्रित करना व आगे क्राइम न करे यही बैठक का मुख्य उद्देश्य था। इसके लिए अपराधियों को सचेत किया गया और उनके आगे अपराध न करने को लेकर चेतावनी भी दी गई। ज्ञातव्य हो कि जिले में इस तरह की अनूठी पहल पहली बार किसी सर्किल व कोतवाली में देखने को मिली है। जब सीधे पुलिस अपराधियों से सम्पर्क कर उनके अपराध से दूर रहने को कहा गया है। बैठक में कोतवाली कैसरगंज प्रभारी दद्दन सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

No comments: