Oct 24, 2022

गोंडा:विस्फोट से भरभरा ढह गई पक्के मकान की छत,दो की मौत

गोण्डा - नवाबगंज कस्बे में एक मनिहार के घर में हुए विस्फोट से घर के दूसरी मंजिल का छत बिखर कर ढह गई। इसके नीचे इब्राहीम उर्फ कनछेद व उसकी मां खैरूल निशा दब गई।सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर जेसीबी की मदद से मलबा हटवा कर मां बेटे को बाहर निकलवा कर अस्पताल भेजवाया। जहां खैरूल निशा की मौत हो गई। वहीं डाक्टरों द्वारा इब्राहीम उर्फ कनछेद की हालत को नाजुक बताते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान इब्राहिम उर्फ कनछेद के भी मौत की खबर आ रही है। घटना के बाद पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर बारीकी से छानबीन में जुटा है।

No comments: