Oct 23, 2022

7.20 कुंतल दूषित खाद्य पदार्थ किया गया जब्त

बस्ती। दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पिछले चार दिन में कुल 7.20 कुंतल दूषित खाद्य पदार्थ को जब्त किया जा चुका है। इसमें खोया व चीनी से निर्मित मिठाईयां शामिल हैं। इसकी अनुमानित कीमत 1.30 लाख रुपए बताई जा रही है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 34 संदिग्ध नमूने लेकर जांच के लिए राजकीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ को भेजा है।    

         जिला अभिहित अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवर्तन दल ने शनिवार को हर्रैया से सरसों का तेल, श्रृंगीनारी, बैजलपुर व हर्रैया से बर्फी का नमूना, शहर के कचहरी से लड्डू का नमूना लिया है। बताया कि खाद्य विभाग के मोबाइल लैब की मदद से हर्दिया चौराहा, मालवीय रोड, रोडवेज पर कुल 29 मिठाई के नमूनों की जांच की गई। इसके जरिए लोगों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रदर्वतन दल ने हर्रैया बाजार, पक्के, जिला अस्पताल चौराहा सहित अन्य जगहों पर दुकानों की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की जानकारी दी।   

             रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: