Oct 23, 2022

बस्ती में धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़।

बस्‍ती में धनतेरस का पर्व आज रविवार को धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को बाजार में खरीदारों की अपेक्षाकृत कम भीड़ रही। लोहे का सामान खरीदने से अधिकांश लोगों ने अपने को दूर रखा, लेकिन दूसरे दिन शाम होते ही बाजारों में भीड़ बढ़ गई। जमकर बर्तनों की खरीदारी में लोग जुटे। सोने, चांदी की दुकानों पर भी खरीदारों की कतार दिखाई दी।   

          बाजार में चहल पहल बढ़ने से दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक छा गई। बर्तन, सर्राफा, मिठाई, खिलौनों, मिट्टी के दीयों, बिजली के झालरों, लाई, चीनी से निर्मित मिठाइयों, गणेश, लक्ष्‍मी की मूर्तियों, रेडीमेड कपड़ों तक की स्‍थाई और अस्‍थाई दुकानों पर खरीदारों की भीड़ दिखाई दी।   

पुरानी बस्‍ती से लेकर गांधीनगर क्षेत्र तक में बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों का हुजुम उमड़ा। बाजार में पैदल चलने तक में लोगों को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। यातायात व्‍यवस्‍था प्रभावित न होने पाए इसके लिए व्‍याप्‍क प्रबन्‍ध किए गए। कम्‍पनीबाग चौराहे से गांधीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को बाजार में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा। इससे लोगों को अपने दो पहिया, चार पहिया वाहनों को सड़क किनारे लगाकर पैदल ही बाजार जाना पड़ा। जो लोग शाम होने से पहले अपने वाहनों के साथ बाजार में प्रवेश कर गए, उन्‍हें भी वाहन लेकर बाहर निकलने में कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी। बाजार में पूरी तरह जाम की स्थिति रही।  

पुरानी बस्‍ती क्षेत्र के पाण्‍डेय बाजार, नई बाजार, करूआ बाबा, मंगल बाजार, दक्षिण दरवाजा, रोडवेज, गांधीनगर क्षेत्र के पक्‍का बाजार, कम्‍पनी बाग, कचहरी, गांधीकला भवन तिराहा, मालवीय रोड, फौव्‍वरा तिराहा और कटरा बाजारों में धनतेरस और दीपावली पर दुकानों पर खरीदारों की भीड़ है। खरीदारी का यह सिलसिला देर रात तक चलने की उम्‍मीद है।   

        रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: