Oct 19, 2022

समस्‍याओं का निस्‍तारण न होने पर बेमियादी अनशन पर बैठने की दी चेतावनी

बस्‍ती में जनहित के सवालों को लेकर समाजसेवी चन्‍द्रमणि पाण्‍डेय ने डीएम को सम्‍बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। समस्याओं का समाधान न होने की दशा में बेमियादी अनशन किए जाने की चेतावनी दी।   

        ज्ञापन में घाघरा तट के समीप नदी और बांध के मध्य बसे गांवों को कटान मुक्त करने हेतु रिंग बांध, पक्के ठोकर का निर्माण कराए जाने या ग्रामीणों को कहीं अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने की मांग की गई है। कहा गया है कि विकास खण्ड विक्रमजोत में अपूर्ण बांध और रिंग बांध बनाने की मांग कई बार की गई, लेकिन न तो बांध और रिंग बांध बना न ही ग्रामीणों को विस्थापित किया गया।  
इसके चलते दर्जनों गांवों की फसलों के जलमग्न होने से काफी नुक्सान हुआ। विकास खण्ड हर्रैया के ग्राम सहरायें में कोई वैधानिक वारिस न होने के चलते मृतक ईश्वरी पाण्डेय की 20 बीघे जमीन उनके प्रयास से उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने ग्रामसभा के पक्ष में कर दिया, लेकिन कुछ जमीन फर्जी वारिस और फर्जी बैनामाधारकों ने कब्जा कर रखा है और शेष को कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।  

इसके बाद भी जमीन का सार्वजनिक प्रयोग करने की जगह प्रशासन मौन है। हर्रैया तहसील के परसौडा, खरथुवा, मझौवाबाबू, खैरी, रजौली, बिजरा, महराजगंज, बिहरा सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले मछोई नाले का कुछ लोगों द्वारा पाटकर खेती करने से बारिश में उक्त गांव की मार्ग और फसल डूब जाती है, जिसकी शिकायत ग्रामीण कई बार तहसील दिवस में भी कर चुके हैं, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।  

उन्होंने कहा कि जनहित की समस्याओं के निस्तारण के लिए ज्ञापन, धरना, प्रदर्शन, घेराव करने के बाद मिले आश्वासन के बाद भी या तो कार्रवाई हुई नहीं या कार्रवाई अधूरी है। उन्होंने कहा कि यदि इन समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण नहीं हुआ तो एक नवम्बर से वे एक बार फिर डीएम कार्यालय के सम्मुख बेमियादी अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान पशुपतिनाथ चौबे, चन्द्रप्रकाश तिवारी, बृजेश यादव, जितेन्द्र सिंह, गौरव पाण्डेय व अन्‍य मौजूद रहे।  

        रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: