Oct 1, 2022

जिले में इन संविदा पदों पर होगी भर्ती,सीघ्र करें आवेदन

गोण्डा -  उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र संख्या-2150/एसएलएसए- 37/2013 दिनांकित-01.09.2021 में निहित निर्देशों के अनुपालन में तथा शासनादेश सं0-688/सात-न्याय-7- 2012-11/2011, दिनांकित-03.09.2012 से सृजित उपरोक्त पद एवं शासनादेश सं0-634/सात-न्याय-7-2021-11/2011, दिनांकित-03.01.2022 द्वारा उपरोक्त अस्थायी पद को दिनांक-28.02.2023 तक बढ़ाया गया है, के द्वारा जनपद गोण्डा में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के ए0डी0आर0 केन्द्र पर तृतीय श्रेणी कर्मचारी (कनिष्ठ लिपिक) संविदा पदों हेतु सृजित किये गये पदों का कार्यकाल दिनांक-28.02.2023 तक होगा तथा निम्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं:-
पद का नाम-तृतीय श्रेणी कर्मचारी (कनिष्ठ लिपिक) संविदा के आधार पर।
पदों की संख्या-02
मानदेय-रू.10730/-प्रतिमाह पर अनुबन्धित करने हेतु
पात्रता:-
1. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
2. आवेदक आवेदन करने की तिथि को DOEACC सोसाइटी द्वारा CCC प्रमाण पत्र या कम्प्यूटर डिप्लोमा/बी0सी0ए0/एम0सी0ए0 आदि को वरीयता दी जायेगी।
3. आवेदक हिन्दी भाषा में कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट अथवा अंग्रेजी भाषा में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट कम्प्यूटर पर टाइप करने की योग्यता रखता हो। ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में टाइप व आषुलेखन का ज्ञान हो, उन्हें वरीयता दी जायेगी।
4. आवेदक की आयु दिनांक-01.07.2022 को 18 वर्ष से कम न हो तथा 35 वर्ष से अधिक न हो।
5. ऐसे व्यक्ति आवेदन हेतु पात्र नही होंगे, जिनके विरूद्ध कोई आपराधिक वाद/जांच लम्बित हो, अथवा किसी न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया हो।
आवेदन प्राप्ति का अन्तिम दिनांक:-
आवेदक अपना आवेदन नियत प्रारूप पर सुस्पष्ट लेख में भरकर आवश्यक प्रपत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति सहित कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा पिन कोड-271001 में दिनांक-20.10.2022 की सायं 05ः00 बजे तक अपना आवेदन पंजीकृत डाक द्वारा भेज सकते हैं।
आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने हेतु अपेक्षित प्रपत्र:-
1. शैक्षिक योग्यता सम्बन्धित प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां।
2. जन्मतिथि प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति।
3. आधार कार्ड/पैन कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति।
4. निवास प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति।
5. तीन पासपोर्ट साइज स्वप्रमाणित नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ, एक आवेदन पत्र में नियत स्थान पर     लगाया जाना है एवं दो आवेदन के साथ संलग्न किये जाने हैं।
6. अभ्यर्थी अपने नाम व पता का लिफाफा, जिस पर रू.27/-का डाक टिकट लगा हो, संलग्न  करें।
परीक्षा हेतु नियत स्थान व दिनांक:-
1. योग्य अभ्यर्थी कम्प्यूटर टाइपिंग टेस्ट के लिए दिनांक-03.11.2022 एवं साक्षात्कार के लिए दिनांक-05.11.2022 को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा में उपस्थित हों। परीक्षा स्थल पर आने-जाने हेतु उपस्थित अभ्यर्थी को किसी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नही होगा। योग्य अभ्यर्थी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा द्वारा सूचित किया जायेगा। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये गये प्रपत्रों की मृल प्रतियां परीक्षा के समय साथ लेकर उपस्थित हों।

No comments: